दिल्ली के चिड़ियाघर में सुविधाओं को बेहतर करने की योजना

Last Updated 19 Oct 2014 09:45:33 PM IST

सफेद बाघ के हमले में एक युवक की मौत होने के एक महीने बाद दिल्ली के चिड़ियाघर प्रशासन ने यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और सुरक्षा को बढ़ाने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है.


दिल्ली के चिड़ियाघर में सुविधाएं होंगी बेहतर (फाइल फोटो)

चिड़ियाघर के अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों की बेहतर सुरक्षा की दृष्टि से सफेद बाघ के बाड़े के आस पास बाड़ को 4 फुट से बढ़ाकर 6 फुट किया जाएगा और एक अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड को भी तैनात किया गया है.
   
रूह को हिला कर रख देने वाली युवक की दर्दनाक मौत की घटना के बाद चिड़ियाघर में त्वरित कार्रवाई करने की प्रणाली और बाघ के बाड़े की सुरक्षा में कमियां सामने आई थी.
   
इसके अतिरिक्त चिड़ियाघर प्रशासन ने चिड़ियों के लिए कृत्रिम घोंसले, हिरणों के लिए खाने की टोकरियां और अन्य जानवरों के बाड़े में भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.
   
चिड़ियाघर के निदेशक रियाज खान ने बताया, ‘‘हिरणों के बाड़े में खाने की टोकरियां पहले ही रख दी गई हैं. हाथी और भालू के बाड़ों के पुननिर्माण के लिए लकड़ी के लट्ठों को भी वहां पहुंचा दिया गया है. चिंपाजियों और लंगूरों के लिए रस्सियों के झूले भी बनाए गए हैं’’.
   
चिड़ियाघर में लगभग पक्षियों के लिए 200 कृत्रिम घोंसले बनाये जाने का भी विचार है.
   
अधिकारियों ने बताया कि 69वीं डब्ल्यूएजेडए वार्षिक कांफ्रेंस और तकनीकी कांग्रेस इस साल दिल्ली में होने वाली है और केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण इसकी मेजबानी कर रही है.

दिल्ली चिड़ियाघर भी इस आयोजन की तैयारियों में लगा हुआ है.
   
दो नवंबर से छह नवंबर तक चलने वाली इस बैठक की थीम ‘बायोडायवर्सिटी इज अस’ है. डब्ल्यूएजेडए के प्रतिनिधि इस दौरान एक दिन दिल्ली चिड़ियाघर का दौरा करेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment