दिवाली में कानून व्यस्था बनाए रखने में स्वयंसेवक करेंगे दिल्ली पुलिस की मदद

Last Updated 19 Oct 2014 02:55:05 PM IST

इस बार दिवाली में 80 स्वयंसेवकों का एक समूह पटाखों और अन्य सजावटी वस्तुओं के लिए मशहूर मध्य दिल्ली के व्यस्त रहने वाले सदर बाजार में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में दिल्ली पुलिस की मदद करेगा.


स्वयंसेवक करेंगे दिल्ली पुलिस की मदद (फाइल फोटो)

\'पुलिस दोस्त\' के नाम से पहचाने जाने वाले ये स्वयंसेवक इलाके में पूरी तरह से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की आंख और कान की तरह चौकस होकर अपना काम करेंगे.
   
इस साल पुलिस ने प्रत्येक दुकान के मालिक को अपनी दुकान पर एक स्वयंसेवक तैनात करने के लिए कहा है.

ये स्वयंसेवक यातायात प्रबंधन, कारों की उचित पार्किंग, कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए रखने में उनकी सहायता कर रहे हैं.
   
स्वयंसेवकों की पहचान आसानी से की जा सके इसके लिए उन सभी को एक जैसी वर्दी उपलब्ध कराई गई है.
   
सदर बाजार में 100 पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर ऐसे 80 \'पुलिस दोस्त\' अपना काम कर रहे हैं.
   
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मधुर वर्मा ने कहा, ‘‘वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमारे स्वयंसेवक मौजूद हैं और ये सभी पुलिस की आंख और कान की तरह अपना काम करेंगे. हमारा उद्देश्य यह है कि त्योहार के इस मौसम में सदर बाजार में आने वाले लोगों को ज्यादा असुविधा नहीं हो और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके’’.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment