दिल्ली में सुरक्षित नहीं पुलिस, कांस्टेबल मर्डर के बाद अब सरेआम हुई ACP की पिटाई

Last Updated 16 Oct 2014 05:51:48 PM IST

दिल्ली में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां तक की अब पुलिस भी इससे बच नहीं पा रही. बीते दिनों कांस्टेबल के मर्डर के बाद अब दिल्ली पुलिस के एसीपी की सरेआम पिटाई हुई है.


ACP अमित कुमार की पिटाई, एम्स में भर्ती (फाइल फोटो)

ऐसा लग रहा है कि राजधानी में बदमाशों को अब कोई डर नहीं रह गया है. अभी लोग कांस्टेबल के मर्डर को भूले नहीं है कि गुरुवार को एसीपी के पीटने की खबर आ गई.

एसीपी को बहुत मारा-पीटा गया है जिसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

क्या है पूरा वाक्या?

बताया जाता है कि एसीपी अमित कुमार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एंटी टेररिस्ट यूनिट में तैनात हैं. गुरुवार को वो रोज की तरह अपने ऑफिस आ रहे थे कि तभी लोधी कॉलोनी के शमशान घाट के पास कुछ लोगों के साथ उनका झगड़ा हो गया.

बताया जाता है कि इस झगड़े के दौरान बदमाशों ने एसीपी को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया.

घटना के वक्त एसीपी अमित कुमार वर्दी में नहीं थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस घटना के बाद तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.

गौरतलब है कि 12-13 अक्टूबर की दरम्यानी रात दो बजे बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल जगबीर सिंह और नरेंद्र पर गोली चलाई थी. गोली लगने से घायल जगबीर की अस्पताल में मौत हो गई थी जबकि नरेंद्र जख्मी हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment