सिख महिला को हेलमेट पहनने की छूट कैसे : हाईकोर्ट

Last Updated 02 Oct 2014 06:06:37 AM IST

राजधानी में दो पहिया वाहन के पीछे बैठने वाली सिख महिला को हेलमेट पहनने से छूट देने के मामले में हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है.


सिख महिला को हेलमेट पहनने की छूट कैसे : हाईकोर्ट

इस बाबत एक वकील द्वारा दायर जनहित याचिका में सिख महिलाओं को हेलमेट पहनने की छूट देने पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि मोटर व्हीकल कानून के मुताबिक सिर्फ सिख (पुरुष) को हेलमेट पहनने की छूट दी गई है न कि सिख महिला को भी.

जानकारी हो कि राजधानी में अभी हाल में ही दो पहिया वाहन के पीछे बैठने वाली महिला (सिख महिला को छोड़कर) के लिए हेलमेट अनिवार्य बना दिया गया है.

मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी की अगुआई वाली बेंच के समक्ष याचिकाकर्ता एडवोकेट भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली मोटर व्हीकल कानून 115(2) में किए गए संशोधन में जिस तरह से सिख महिलाओं को हेलमेट पहनने की छूट दी गई है वह कानून सम्मत नहीं है.

एमवी एक्ट के अनुसार सिर्फ सिख व्यक्ति को छूट दी गई है. वकील ने परिवहन विभाग के नोटिफिकेशन को अवैध और असंवैधानिक बताते हुए उसे खारिज करने की मांग की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment