स्वच्छता अभियान के लिए डीयू ने मिलाया एमसीडी से हाथ

Last Updated 30 Sep 2014 09:09:10 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय ने नरेंद्र मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी \'स्वच्छ भारत\' अभियान के लिए अपनी सफाई मुहिम में शहर के नगर निगम के साथ हाथ मिलाया है.


स्वच्छता अभियान के लिए मिले डीयू-MCD (फाइल फोटो)

डीयू के समान अवसर प्रकोष्ठ के डिप्टी डीन बिपिन तिवारी ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय के गांधी भवन से दो अक्टूबर को शुरू होने वाले डीयू स्वच्छता अभियान में एमसीडी के करीब 100 कामगार शामिल होंगे. वे कॉलेजों में जाएंगे और जहां भी जरूरत होगी सफाई का काम करेंगे’’.
    
हालांकि, विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि अभियान यह संदेश फैलाने के लिए शुरू किया गया है कि परिसर की सफाई की जिम्मेदारी केवल निगम कामगारों की नहीं है बल्कि डीयू के हर सदस्य की है.
    
तिवारी ने कहा, ‘‘सभी एचओडी, दक्षिण और उत्तरी परिसरों के प्रधानाचार्य और कुलपति अभियान के तहत छात्रों को परिसर को साफ रखने के लिए जिम्मेदारी उठाने को प्रेरित करेंगे’’.
    
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय ने 20 सदस्यीय कमेटी बनायी है जो साफ सफाई और सुरक्षा के लिए छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाने का दायित्व निभाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment