दिल्ली में मकान लेना हुआ अब और मुश्किल

Last Updated 23 Sep 2014 06:36:08 AM IST

राजधानी दिल्ली में अब मकान लेना आसान नहीं होगा. सरकार ने संपत्तियों के पंजीकरण के लिए निर्धारित सर्किल रेट में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.


दिल्ली में मकान लेना हुआ अब और मुश्किल

यह बढ़ोतरी सभी श्रेणियों के सर्किल रेट में की गई है जो मंगलवार 23 सितम्बर से लागू होगी. दिल्ली में सर्किल रेट में लगभग दो वर्ष बाद बढ़ोतरी की गई है. अधिकतम सर्किल रेट ए श्रेणी में 7,74,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित किया गया है जबकि न्यूनतम सर्किल रेट एच श्रेणी में 23,280 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित किया गया है. 

राजधानी में संपत्तियों के पंजीकरण हेतु निर्धारित सर्किल रेट में बढ़ोतरी की कवायद पिछले लगभग छह माह से चल रही थी. इससे पूर्व 5 दिसम्बर 2012 को सर्किल दरों का पुर्ननिर्धारण किया गया था. वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव के चलते सर्किल दरों का पुर्ननिर्धारण नहीं किया गया जबकि वर्ष 2014 में भी पहले लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के कारण तथा चुनाव के बाद नये सर्किल दरों पर राजस्व व वित्त विभाग में आम राय न बन सकने के कारण सर्किल दरों में बढ़ोतरी नहीं की जा सकी थी. लंबी मशक्कत के बाद राजस्व विभाग ने अंतत: सभी श्रेणियों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी सर्किल दरों में करने का एलान किया है.

नई सर्किल दरों को उपराज्यपाल की मंजूरी के सोमवार की शाम को विशेष महानिदेशक पंजीकरण संजय कुमार ने नई दरों की अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना के अनुसार नई दरें 23 सितम्बर से लागू होंगी. सर्किल दरों के साथ-साथ आवासीय व वाणिज्यक प्रयोग की भूमि के लिए अलग-अलग निर्माण दरों में भी जहां बढ़ोतरी की गई है वहीं डीडीए व अन्य हाऊसिंग सोसायटियों में आवासीय व वाणिज्यिक प्रयोग के लिए निर्माण दरों में भी बढ़ोतरी की गई है. आवासीय प्रयोग के लिए कॉलोनियों में अधिकतम निर्माण दर 21,960 रुपए तथा न्यूनतम निर्माण दर 3480 रुपए प्रति वर्ग मीटर रुपए निर्धारित की गई है जबकि वाणिज्यक प्रयोग के लिए अधिकतम निर्माण दर 25,200 रुपए तथा न्यूनतम निर्माण दर 3,960 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है.

डीडीए व हाउसिंग सोसायटियों में आवासीय प्रयोग के लिए 30 वर्गमीटर तक निर्माण दर 50,400 रुपए तथा वाणिज्यिक प्रयोग के लिए 57,840 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है. इन्हीं क्षेत्रों में 30 से 50 वर्ग मीटर तक आवासीय प्रयोग के लिए 50,480 रुपए प्रति वर्ग मीटर तथा वाणिज्यिक प्रयोग के लिए 62,520 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है. इसके अलावा 50 से 100 वर्ग मीटर तक आवासीय प्रयोग के लिए 76200 रुपए प्रति वर्ग मीटर तथा वाणिज्यिक प्रयोग के लिए 75960 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है.  100 मीटर से ऊपर के फलेटों में आवासीय प्रयोग के लिए 76200 रुपए तथा वाणिज्यिक प्रयोग के लए 87390 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment