दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर जल्दबाजी में नहीं दिख रही केंद्र सरकार

Last Updated 16 Sep 2014 09:07:51 PM IST

दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर केंद्र सरकार जल्दबाजी में नहीं दिख रही है और गृह मंत्रालय दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने के उपराज्यपाल की अनुशंसा पर ‘इंतजार करो और देखो’ की नीति अपना रहा है.


दिल्ली सरकार बनाने की जल्दबाजी में नहीं केंद्र (फाइल फोटो)

सूत्रों ने कहा कि उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा राष्ट्रपति को लिखे पत्र पर गृह मंत्रालय में औपचारिक चर्चा नहीं हुई. पत्र में दिल्ली में नई सरकार के गठन की संभावनाएं तलाशने की अनुमति मांगी गई.

गृह मंत्रालय ने इस पत्र पर न तो कानूनी राय मांगी है और न ही राष्ट्रपति को वापस पत्र लिखा है.
     
एक सूत्र ने बताया, ‘‘फिलहाल सरकार के शीर्ष स्तर पर उत्साह की कमी दिख रही है’’.
     
आवश्यक संख्या हासिल नहीं होने को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाने को अनिच्छुक दिख रहा है.
     
उत्तरप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में उपचुनाव के परिणाम के बाद दिल्ली में सरकार बनने की संभावनाओं धूमिल हो रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment