दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को रुलाया, तकनीकी खराबी से रही ठप

Last Updated 02 Sep 2014 08:40:01 PM IST

मंगलवार को वैशाली-द्वारका और नोएडा-द्वारका रूट पर मेट्रो में तकनीकी खराबी के चलते सुबह कार्यालय जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


मेट्रो में तकनीकी खराबी से यात्री रहे परेशान (फाइल फोटो)

लोगों को अन्य विकल्पों का सहारा लेकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा.

मेट्रो सूत्रों के अनुसार मेट्रो में गड़बड़ी यमुना बैंक और वैशाली मेट्रो स्टेशनों के बीच हुई. द्वारका से वैशाली आ रही मेट्रो महज पांच स्टेशनों पर रुकी और यहां तक 40 मिनट में पहुंची.

वहीं डीएमआरसी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि, ‘‘जनकपुरी और द्वारका सेक्शन के बीच भी ट्रेन सेवा सुबह आठ बजकर 24 मिनट से 9 बजकर 47 मिनट तक तक बाधित रही’’.
   
हालांकि जनकपुरी पश्चिम से नोएडा सिटी सेंटर, वैशाली मेट्रो स्टेशनों को छोटे खंड के रूप में ट्रेनें उपलब्ध कराई गई.
   
अधिकारी ने कहा कि तुरंत मरम्मत और रखरखाव के लिए 5.6 सदस्यों वाले चार विशेषज्ञ टीम को लगाया गया.

9 बजकर 47 मिनट पर ट्रेन सेवा के संबंध में सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई. अन्य लाइनों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment