दिल्ली में सरकार बनने की सरगर्मी तेज, बीजेपी हुई एक्टिव!

Last Updated 29 Aug 2014 10:03:03 PM IST

एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद तेज होती नजर आ रही है.


दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार! (फाइल फोटो)

सूत्रों के मुताबिक केंद्र के कहने पर बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा था कि संख्या बल की कमी के बावजूद बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता मिल सकता है.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्यय ने कहा है कि पार्टी सरकार बनाने से पीछे नहीं हटेगी. हालांकि उपराज्यपाल नजीब जंग ने अब तक किसी राजनीतिक दल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया है, लेकिन इतना तय है कि उपराज्यपाल अपने स्तर पर नई सरकार के गठन की संभावनाएं तलाश रहे हैं.

सरकार के गठन को लेकर उपराज्यपाल लगातार गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं.

माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही वो बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे.

राजधानी दिल्ली में \'आप\' की सरकार के इस्तीफे के बाद 17 फरवरी को एक साल के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया गया था.

राष्ट्रपति शासन लागू करते समय विधानसभा को भंग नहीं किया गया था ताकि दिल्ली में नई सरकार के गठन की संभावना बनी रहे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment