दिल्ली में उबरने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने में जुटी आप : योगेंद्र यादव

Last Updated 23 Aug 2014 06:33:40 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली में सत्ता में लौटने की उम्मीद है और उसने मतदाताओं को लुभाने के लिए दिल्ली में 30 हजार से अधिक स्वयंसेवकों को जुटाया है.


आम आदमी पार्टी नेता योगेंद्र यादव (फाइल फोटो)

पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित इंपैक्ट 2014 सम्मेलन से इतर सिंगापुर में कहा, ‘‘हमें दिल्ली में प्रतिकूल स्थिति (पिछले विधानसभा चुनाव के बाद) का सामना करना पड़ा है. वह झटका है. लेकिन अब हमारी योजना है कि सबसे पहले दिल्ली में उबरें.’’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता यादव ने कहा कि आप ने फिर से खुद को संगठित किया है और दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान 30 हजार से अधिक स्वयंसेवकों की काम करने के लिए भर्ती की है.

यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब भी दिल्ली में चुनाव होंगे तो आप को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.

उन्होंने कहा कि पार्टी के दिल्ली के विधायक मोहल्ला सभाओं के जरिए जनता के साथ काम कर रहे हैं और विधायक नीत योजना पर भी चर्चा चल रही है.

यादव ने कहा, ‘‘दिल्ली में हमारे लिए चीजें ठीक दिखाई पड़ रही हैं.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment