सीसैट बवाल: छात्र पुलिस में संघर्ष

Last Updated 31 Jul 2014 05:54:48 AM IST

यूपीएससी परीक्षा में सी-सैट हटाने की मांग को लेकर बीते 23 जुलाई से अनशन व धरनारत छात्रों व पुलिस के बीच बुधवार देर रात भिड़ंत हो गई.


राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में धरनास्थल से टेंट हटाते पुलिसकर्मी.

पुलिस द्वारा अनशनकारियों को हटाये जाने से क्रुद्ध छात्रों द्वारा पथराव के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.

इस दौरान पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. एक छात्र ने बताया कि इस लाठीचार्ज से एक छात्र का पैर टूट गया.

लाठीचार्ज से क्रोधित हुए छात्रों ने यहां कुछ पुलिस चौकी में आग लगा दी. जबकि पुलिस ने धरनारत सभी छात्रों को धरनास्थल से हटा दिया. इस घटना के बाद भारी तादात में पुलिस बल यहां तैनात कर दिया गया और गश्त बढ़ा दी गई.

यूपीएससी परीक्षा में सीसैट हटाने की मांग को लेकर आंदोलित छात्रों को बुधवार को पुलिस के सख्त रुख से दो चार होना पड़ा. देर रात करीब सवा नौ बजे पुलिस द्वारा धरना व अनशनरत छात्रों को यहां से हटने को कहा गया. लेकिन छात्र नहीं माने.

इस बीच पिुलिस पर पथराव कर दिया गया. फिर क्या था, पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और लाठी चार्ज शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने धरनारत सभी छात्रों को यहां से हटा दिया. इस दौरान दौड़ा-दौड़ा कर पीटे जाने से आहत छात्र उत्तेजित हो गये.

उन्होंने नेहरू विहार स्थित पुलिस चौकी में आगजनी की. जिसके बाद पुलिस ने सभी को धरनास्थल से हटा दिया. एक छात्र के अनुसार पुलिस ने अनशन पर बैठे छात्रो को मंच से उतार दिया और उन्हें गिराकर उन पर लाठियां चलाई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment