दिल्ली में दर्दनाक हादसा: ई-रिक्शा से लगी टक्कर, खौलती कड़ाही में गिरा मासूम

Last Updated 30 Jul 2014 07:45:11 PM IST

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक ई-रिक्शा ने मंगलवार को ढ़ाई साल के एक मासूम की जान ले ली.


ई-रिक्शा की टक्कर से खौलती कड़ाही में गिरा मासूम (फाइल फोटो)

ये बच्चा अपनी मां की गोद में था. महिला पैदल जा रही थी कि अचानक पीछे से एक ई-रिक्शा ने मां-बेटे को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां की गोद से गिरकर बच्चा पास में हलवाई की दूकान में रखी चाशनी की खौलती कड़ाही में जा गिरा.

जल्दी उसे पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.

हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस के पास न तो ई-रिक्शा के ड्राइवर का कोई सुराग है और न ही इसके मालिक का कोई पता है. क्योंकि दिल्ली में चल रहे ई-रिक्शा का न तो कोई नंबर होता है और न ही रजिस्ट्रेशन.

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा को वैध करने का ऐलान किया था.

तब ये सवाल प्रमुखता से उठा था कि अगर इन ई-रिक्शा से कोई हादसा होता है तो जिम्मेदार कौन होगा?



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment