संसद भवन परिसर में दिखा पाम सिविट

Last Updated 29 Jul 2014 06:12:02 AM IST

संसद भवन परिसर के भीतर बीते दिनों एक अजीबोगरीब दिखने वाला जानवर नजर आया जिससे परिसर के अंदर मौजूद लोग घबरा गए और सुरक्षाकर्मी भी सकते में आ गए.


संसद भवन परिसर में दिखा पाम सिविट

दिल्ली स्थित एनजीओ ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ के मुताबिक, नेवले और बनबिलाव से मिलते जुलते शक्ल-सूरत वाले ‘पाम सिविट’ नाम के एक लुप्तप्राय स्तनधारी को संसद के पुस्तकालय भवन में देखा गया.

‘पाम सिविट’ को संसद भवन परिसर से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ के कर्मियों की सेवाएं ली गई.

‘पाम सिविट’ को स्थानीय बोलचाल में ‘कब्र बिच्छू’’ कहते हैं. 

प्रेस में जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘वाइल्डलाइफ एसओएस को संसद भवन से उसकी दिल्ली हेल्पलाइन पर फोन करके बताया गया कि परिसर के भीतर अजीबोगरीब शक्ल-सूरत वाला एक जानवर है.’’

बयान में बताया गया कि संसद भवन परिसर में पाया गया लुप्तप्राय जानवर बारिश से बचने का ठिकाना तलाशते-तलाशते परिसर में भटक गया था.

‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ की एक टीम संसद गई और उस जानवर को एक टीवी सेट के पीछे छुपा पाया. वह जानवर एक कॉमन पाम सिविट था.

संसद सूत्रों ने बताया कि यह घटना कुछ दिनों पहले की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment