दिल्ली में सरकार गठन पर भाजपा बंटी

Last Updated 23 Jul 2014 04:54:57 AM IST

दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर भाजपा अभी बंटी हुई है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में अलग से चार मंत्रियों के साथ बैठक की.

पार्टी जोड़तोड़ के संदेश से डरी हुई है इसलिए सरकार बनाने के मुद्दे पर ज्यादा अक्रामक होकर आगे नहीं बढ़ रही है. 

भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ दिल्ली में सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा की. बैठक में दो प्रकार के विचार सामने आए.

पहला विचार यह आया कि सरकार बनाई जानी चाहिए लेकिन दूसरा विचार चुनाव में जाने का समर्थन कर रहा है.

इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि यदि बिना चुनाव का सामना किए दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो लोगों के बीच यह संदेश जाएगा कि पार्टी ने ‘जोड़-तोड़’ कर सरकार बनाई. राजनाथ सिंह पहले ही साफ कर चुके हैं कि जोड़-तोड़ से सरकार नहीं बनाएंगे.

अंतत: बैठक में यह तय करते हुए कि सरकार बनाने के मुद्दे पर संगठन फैसला लेगा, गेंद नवनियुक्त पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कोर्ट में डाल दी गई है और अभी सरकार बनाने के मुद्दे पर अपने कदम वापस खींच लिये हैं.

राकेश आर्य
एसएनबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment