दिल्ली मेट्रो ने टीवीएम से न्यूनतम रिचार्ज राशि 100 रूपये की

Last Updated 22 Jul 2014 09:29:36 PM IST

दिल्ली मेट्रो ने टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) का इस्तेमाल करके स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने की न्यूनतम राशि 200 रूपये से घटाकर 100 रूपये कर दी है.


मेट्रो स्मार्ट कार्ड में 100 रुपये से न्यूनतम रिचार्ज (फाइल फोटो)

दिल्ली मेट्रो ने गत दो महीने में किये गए इस रिचार्ज मूल्य संशोधन के तहत 100 रूपए के बाद अनुवर्ती एड वैल्यू राशि भी 100 रूपये से घटाकर 50 रूपये कर दी है.
     
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कापरेरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र के जरिये शुरूआती एैड वैल्यू 200 रूपये ही रहेगी और उसके बाद अनुवर्ती एड वैल्यू राशि 100 रूपये रहेगी.
     
उन्होंने कहा, ‘‘मेट्रो यात्रियों से प्राप्त सुझाव के आधार पर टीवीएम से एड वैल्यू राशि 100 रूपये तय की गई है और उसके बाद इसमें 50 रूपये के गुणकों में बढ़ोतरी की जा सकती है’’.
     
इस बीच दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को सबसे अधिक यात्री संख्या दर्ज की.

कल 2684132 यात्रियों ने मेट्रो सेवा का इस्तेमाल किया जिसमें अधिकतर यात्रियों ने लाइन नम्बर तीन और चार यानी द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर और वैशाली से सफर किया.
     
इससे पहले अधिकतम यात्रियों का रिकॉर्ड 19 अगस्त 2013 को दर्ज किया गया था जब 2650635 लोगों ने मेट्रो से सफर किया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment