दिल्ली में सरकार बनाने का मामला, भाजपा और आप को हाथ मिला लेना चाहिए : कांग्रेस

Last Updated 19 Jul 2014 11:22:39 PM IST

दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कुछ विधायकों द्वारा भाजपा को समर्थन देने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने अपने विधायकों को इक्टठा करके एकजुटता दिखाई.


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में अरविंदर सिंह लवली और हारुन युसूफ

दिल्ली में सत्ता में आने के लिए कांगेस के कुछ विधायकों द्वारा विरोधी दल का समर्थन देने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने शनिवार को सलाह दी है कि राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने के लिए भाजपा और आप को हाथ मिला लेना चाहिए.

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव शकील अहमद ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 50 दिन में नरेन्द्र मोदी सरकार के काम नहीं करने और अरविन्द केजरीवाल की पार्टी को लोकसभा चुनाव में महज नौ विधानसभा क्षेत्रों में ही बढ़त मिलने से चूंकि भाजपा और आप दोनों ही दिल्ली के लोगों से डरे हुए हैं, इसलिए उन्हें सत्ता में आने के लिए गठबंधन कर लेना चाहिए.’’

पार्टी के दिल्ली मामलों के प्रभारी शकील अहमद की यह टिप्पणी ऐसे दिन आयी है जब कांग्रेस ने दिल्ली के अपने सभी आठ विधायकों को मीडिया के समक्ष पेश किया है.

अहमद ने यह भी कहा कि कांग्रेस दिल्ली में नए सिरे से चुनाव कराए जाने को लेकर भयभीत नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment