वीडीओ घूस लेते धरा गया

Last Updated 10 Jul 2014 05:49:37 AM IST

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम ने एसडीएम सिविल लाइंस कार्यालय के ग्राम विकास अधिकारी प्रीतम सिंह को 1.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.


एसडीएम सिविल लाइंस कार्यालय के ग्राम विकास अधिकारी प्रीतम सिंह रिश्वत लेते रंगे हाथोें गिरफ्तार. (फाइल फोटो)

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.

एंटी करप्शन ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त वी रंगनाथन ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि एसडीएम सिविल लाइंस कार्यालय में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी ने बुराड़ी स्थित झड़ोदा माजरा गांव में प्लाट की बाउंड्री बनाने की अनुमति देने के बदले तीन लाख रुपए की मांग की है.

प्रीतम सिंह ने घूस की यह रकम दो किस्तों मे मांगी थी. पहली किस्त के 1.50 लाख रुपए बुधवार को मांगे थे.

शिकायतकर्ता की सूचना पर एंटी करप्शन ब्रांच की टीम उसके साथ तीस हजारी कोर्ट भेजी गई. वहां पहुंचकर टीम के सदस्य एक और खड़े हो गए और तीस हजारी पार्किंग में पहुंचकर शिकायतकर्ता ने जैसे ही 1.50 लाख रुपए प्रीतम सिंह को दिए वैसे ही उसने एंटी करप्शन ब्रांच की टीम को इशारा भी कर दिया.

इशारा मिलते ही एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment