दिल्ली में 2013 में अपराध के मामले 40 फीसदी से ज्यादा बढ़े

Last Updated 03 Jan 2014 07:48:11 PM IST

वर्ष 2013 में दिल्ली में अपराधों में 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई और महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ में 412 फीसदी जबकि बलात्कार के मामलों में 129 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.


2013 में 40 फीसदी बढ़े अपराधिक मामले (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस के मुताबिक वर्ष 2012 में कुल मामले 51,479 थे जो 2013 में 43.67 फीसदी बढ़कर 73,958 हो गए. 2013 में बलात्कार के 1559 मामले दर्ज किए गए जबकि 2012 में ये 680 थे.

बलात्कार के मामले में 129.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. पिछले वर्ष छेड़छाड़ के 3347 मामले दर्ज किए गए जबकि 2012 में ऐसे 653 मामले सामने आए जो 412.56 फीसदी ज्यादा हैं.
     
सड़कों पर होने वाले अपराध में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. चेन झपटमारी की घटना में 142.09 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वर्ष 2013 में दिल्ली में झपटमारी के 3319 मामले सामने आए जबकि 2012 में ऐसे केवल 1371 मामले हुए थे.
     
बहरहाल दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी. एस. बस्सी ने अपराध के आंकड़ों में बढ़ोतरी का कारण पुलिस की नीति को बताया कि जो भी मामला दर्ज होने लायक है उसे दर्ज किया जाए और लोगों को थाने से वापस नहीं भेजा जाए.
     
उन्होंने दिल्ली पुलिस के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अपराध के आंकड़े सिर्फ आंकड़े हैं. अगर हम उसमें तोड़ मरोड़ करते हैं तो यह अपराध के पीड़ितों से अन्याय होगा. इसलिए हमारा मंतव्य स्पष्ट है, सड़कों पर जैसा अपराध हो उसे दर्ज किया जाए. मुझे उम्मीद है कि जो भी अपराध दर्ज करने लायक है उसे दर्ज किया जाएगा’’.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment