उद्धव को वोट डालने के बाद याद आए बाल ठाकरे

Last Updated 24 Apr 2014 04:13:26 PM IST

शिवेसना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने वोट डालने के बाद अपने पिता और दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को याद किया.


शिवेसना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (file photo)

उपनगरीय बांद्रा इलाके के नवजीवन स्कूल में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उद्धव ने कहा, ‘‘मैं बालासाहब के बिना पहली बार वोट डाल रहा हूं और उनकी नामौजूदगी महसूस कर रहा हूं. हालांकि पार्टी उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चल रही है. उनकी गैरमौजूदगी हमेशा महसूस होगी.’’
 
उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि और बेटा आदित्य भी आए थे. उद्धव का घर ‘मातोश्री’ बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आता है जो मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट का हिस्सा है. इस सीट से भाजपा की उम्मीदवार पूनम महाजन कांग्रेस की वर्तमान सांसद प्रिया दत्त को कड़ी टक्कर दे रही हैं.
 
शिवेसना प्रमुख के साथ आरपीआई के नेता रामदास अठावले और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार भी मौजूद थे.
  
उद्धव के चचेरे भाई और मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी शिवाजी पार्क में अपना वोट डाला जो मुंबई दक्षिण मध्य सीट के तहत आता है.

इस सीट से मनसे के उम्मीदवार आदित्य शिरोडकर, शिवेसना के राहुल शेवाले और कांग्रेस के निवर्तमान सांसद एकनाथ गायकवाड़ चुनाव में खड़े हैं.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment