मुंबई: देश को मिला पहला डबल डेकर फ्लाइओवर

Last Updated 21 Apr 2014 12:50:45 PM IST

मुंबई में बनी 3.5 किलोमीटर लंबी सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड (SCLR) को वाहनों के लिए खोल दिया गया.


पहला डबल डेकर फ्लाइओवर (file photo)

450 करोड़ की लागत से बने इस लिंक रोड वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के बीच आवाजाही तेज हो जाएगी.
 
एससीएलआर फ्लाइओवर देश का पहला डबल डेकर फ्लाइओवर है. इससे लोग कुर्ला टर्मिनस पर जा सकते हैं. साथ ही, चेंबूर की दिशा में जाने वालों को भी इसका फायदा मिलेगा.

इस फ्लाइओवर से उतरने के बाद लोग अमर महल जंक्शन फ्लाइओवर का उपयोग करके सीधे हाइवे पर पहुंच सकेंगे.
 
कई तरह की दिक्कतों की वजह से ये फ्लाइओवर काफी लंबे समय से अटका पड़ा था. रेलवे ट्रैक के ऊपर गर्डर लॉन्चिंग की वजह से भी इस प्रॉजेक्ट का काम लटक गया था. इसके अलावा भी इस प्रॉजेक्ट में कई तरह की दिक्कतें पेश आई.
 
इससे कलानगर, सायन, चेंबूर जंक्शन की हैवी ट्रैफिक को राहत मिलेगी. 2006 से काम शुरू होने के बाद ये प्रोजेक्ट अक्सर लेट-लतीफी का शिकार हुआ. कुल मिलाकर एससीएलआर प्रोजेक्ट ने एक दर्जन बार अपनी डेडलाइन मिस की.
 
इस प्रोजेक्ट का काम करने के लिए स्थानीय लोगों ने भी काफी कोशिश की. इसके लिए अथक सेवा संघ के अनिल गलगली ने कई बार आवाज उठाई. इसके अलावा भी तमाम लोगों ने समय -समय पर इसके लिए आवाज बुलंद की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment