महाराष्ट्र में पैसे बांटने के आरोप में तीन कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

Last Updated 16 Apr 2014 05:38:03 AM IST

महाराष्ट्र में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के अंतिम दिन पुणे में तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मतदाताओं को नगद बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


महाराष्ट्र में मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप में तीन कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार.

पुलिस ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आज दोपहर करीब 3:30 बजे रास्ता पेठ इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना :मनसे: के सदस्यों ने पकड़ा और उन्हें समर्थ पुलिस थाने लेकर गए.

पुलिस इंस्पेक्टर डी ए पाटिल ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मनसे के कुछ कार्यकर्ताओं ने हमें बताया कि उन्होंने मतदाताओं को पैसे बांटते हुए कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पकड़ा है.

जब हमने उन्हें गिरफ्तार किया तो हमें एक मतदाता सूची मिली और उनसे 16,000 रूपए नगद बरामद किए गए.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment