बारिश से मध्यप्रदेश में आई आफत, शिवपुरी में सड़कों पर पानी भरने के कारण बही कार
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बीती रात हुई भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं।
![]() भारी बारिश |
कई कालोनियों में जलभराव हो गया है और घरों में पानी भर गया है तो सड़क पर कार बहने की स्थिति में आ गई। शिवपुरी शहर में बीती रात को हुई बारिश के बाद शहर के हाल बेहाल हैं। कई कॉलोनियों में हालात खराब हो गए, इनमें सर्किट हाउस रोड, रामबाग कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, नाई की बगिया, महावीर नगर प्राइवेट बस स्टैंड के पास, नवाब साहब रोड, पुराना बस स्टैंड, विष्णु मंदिर के सामने, होटल आइस पैलेसके पास, माई की बगिया के पास, ठंडी सड़क आदि क्षेत्रों में पानी भर गया।
शिवपुरी शहर में लगातार दूसरे साल बाढ़ के हालात निर्मित होने से लोगों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के पानी की निकासी के लिए नालों की सफाई नहीं हुई है। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में जो नालियां बनाई गई हैं, उनमें तकनीकी पक्ष का ख्याल नहीं रखा गया है। नालियों की साफ-सफाई न होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इस कारण कई बस्तियों और कॉलोनियों में पानी भर गया। विष्णु मंदिर के सामने स्थित एक नाले पर तो एक कार पानी में बह गई।
| Tweet![]() |