मूसलाधार बारिश से तरबतर हुआ मध्यप्रदेश, सड़क पर बही गाड़ी

Last Updated 10 Aug 2022 11:22:56 AM IST

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश हुई है, जिसका जनजीवन पर असर पड़ा है।


मॉनसून

नदियां उफान पर हैं तो इंदौर में सड़क पर इतना पानी आ गया कि कार तक बह गई। मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है और बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर सहित अनेक स्थानों पर जोरदार बारिश दर्ज की गई है,इसके चलते बांधों का जलस्तर बढ़ गया है तो वहीं नदियां उफान पर हैं।

इंदौर में बीती रात को हुई बारिश ने शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया और यहां की शांतिनाथपुरी की सड़कों पर तो इतना तेज पानी था कि एक कार बह गई और इसी तरह की घटना फूटी कोठी के सामने भी हुई, जहां कार पानी में बहने के बाद पलट गई।

राजधानी में भी जोरदार बारिश हुई जिसके चलते कई स्थानों पर पानी भर गया और आवागमन भी प्रभावित हुआ। यहां के कलियासोत और भदभदा डैम के एक-एक गेट खोलकर पानी भी निकाला गया। इसके अलावा रायसेन में बारना बांध के गेट खोले गए और पानी की निकासी की गई।

राज्य में उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है इसी तरह कालीसिंध नदी का भी जल स्तर बढ़ा है। भारी बारिश के चलते रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment