नक्सली हमले में शहीद जवान के परिजनों को शिवराज सिंह ने एक करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की

Last Updated 06 Mar 2021 12:51:38 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद सुरक्षाकर्मी लक्ष्मीकांत द्विवेदी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।


द्विवेदी प्रदेश के रीवा जिले के निवासी थे।    

प्रदेश के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि द्विवेदी छत्तीसगढ के जिला रिजर्व गार्ड (जीआरजी) की 22 वीं बटालियल में बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात थे और बृहस्पतिवार को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किये गये विस्फोट में शहीद हो गये।  

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने द्विवेदी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा एक घर देने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को द्विवेदी का पार्थिव शरीर रीवा जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर उनके पैतृक गांव बरछा काकहरा में लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया।   

प्रदेश सरकार के मंत्री राम खिलावन पटेल ने शहीद के गांव पहुंचकर जवान को श्रद्धांजलि दी।

भाषा
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment