मध्य प्रदेश: कोरोना काल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता करने पर 8 गिरफ्तार

Last Updated 14 Aug 2020 11:29:03 AM IST

कोरोना संक्रमण को देखते हुए तमाम सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर मध्य प्रदेश में रोक लगी हुई है। शिवपुरी जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित करना लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया, क्योंकि आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

इनमें से नामजद आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछोर के मनका गांव में जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि अभी कोरोना महामारी के कारण किसी भी सार्वजनिक समारोह के आयोजन की अनुमति नहीं है। इस संकट के समय लापरवाही बरतने पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। इनमें से आठ नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित कर गांव में भीड़ एकत्रित करने के मामले में पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले आठ नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

आईएएनएस
शिवपुरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment