सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट कर अनुपम उदाहरण पेश किया : शिवराज
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को दिल्ली में प्लाज्मा डोनेट किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया के प्लाज्मा डोनेट करने को अनुपम उदाहरण बताया है।
![]() ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो) |
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा, "ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट कर सेवा और समर्पण का एक और अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। मुझे विश्वास है कि आपकी इस पहल से आम जन भी प्रेरित होंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "सतत जनसेवा और जनकल्याण की आपकी यह पवित्र भावना और अनुपम प्रयास अभिनंदनीय है।"
श्री @JM_Scindia जी ने प्लाज्मा डोनेट कर सेवा और समर्पण का एक और अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 9, 2020
मुझे विश्वास है कि आपकी इस पहल से आम जन भी प्रेरित होंगे।
सतत जनसेवा और जनकल्याण की आपकी यह पवित्र भावना और अनुपम प्रयास अभिनंदनीय है। pic.twitter.com/zMX0URm742
वहीं सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडिल पर प्लाज्मा डोनेट करने की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिये। देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है।"
संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिये। देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है। @narendramodi @AmitShah @JPNadda @ChouhanShivraj @drharshvardhan pic.twitter.com/1N73IfFL2q
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 9, 2020
ज्ञात हो कि सिधिया पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद उनका इलाज चला और वे स्वस्थ हो गए। सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट किया है।
| Tweet![]() |