इंदौर में कोरोना संक्रमित 27 सौ पार, अब तक 105 मौतें

Last Updated 20 May 2020 10:05:15 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोविड-19 के 78 नये मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2,715 तक जा पहुंची है। जबकि कल दो मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 105 तक जा पहुंची है।


(फाइल फोटो)

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने मंगलवार रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जांचे गये 942 सैम्पलों में 850 असंक्रमित और 78 संक्रमित पाये गये। जबकि कल 891 सैम्पल जांच करने लिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 26 हजार एक सौ 82 जांच रिपोर्ट प्राप्त की गयी हैं जिसमें से 2,715 संक्रमित पाये गये हैं और 105 संक्रमितों की उपचार के दौरान अब तक मौत हो चुकी है।

डॉ जड़िया ने बताया कि अब तक कुल 1,436 संक्रमित उपचारत हैं। जबकि अब तक 1,174 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। वहीं कल 73 संदेहियों को स्वस्थ्य पाये जाने पर संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों से छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 2,610 संदेहियों को स्वस्थ्य होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

वार्ता
इंदौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment