मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर में ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत, 13 घायल

Last Updated 10 May 2020 10:14:52 AM IST

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक ट्रक के पलट जाने से इसमें सवार पांच मजदूरों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गये।


नरसिंहपुर जिले के अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने रविवार को बताया कि आम से लदे इस ट्रक से करीब 20 प्रवासी मजदूर हैदराबाद से अपने घर उत्तर प्रदेश के एटा और झांसी जा रहे थे। मुंगवानी थाना क्षेत्र में पाठा गांव के पास यह ट्रक पलट गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि शनिवार रात करीब साढे 10 बजे हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है तथा 13 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें नरसिंहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो की हालत नाजुक है।

तिवारी ने बताया कि मजदूरों को आमों से भरे ट्रक में ले जाया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

अपर कलेक्टर ठाकुर ने बताया कि एक मजदूर में कोरोना वायरस के लक्षण भी मिले हैं, इसलिए सभी मजदूरों के नमूने लेकर जांच कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रमिकों की मृत्यु पर शोक जताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

भाषा
नरसिंहपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment