कोरोना वायरस: मध्य प्रदेश के 30 जिलों में लॉकडाउन

Last Updated 23 Mar 2020 12:28:37 PM IST

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश में प्रयास जारी है। इसी क्रम में राजधानी भोपाल सहित 30 जिलों में लॉकडाउन किया गया है।


(फाइल फोटो)

राजधानी भोपाल और जबलपुर में तो टोटल लॉकडाउन किया गया है। भोपाल में उड़ानों तक को बंद किया गया है। राज्य में जबलपुर में पांच और भोपाल में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की पुष्टि के बाद सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं। इसी के चलते राज्य के 30 जिलों को लॉकडाउन किया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार भोपाल, सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, रीवा, शिवपुरी, कटनी, भिंड, शहडोल, अलीराजपुर, देवास, नीमच, सिंगरौली, गुना, रतलाम, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, श्योपुर, झाबुआ, जबलपुर, टीकमगढ़, डिंडोरी, मुरैना, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और रायसेन में लॉक डाउन किया गया है। यह लॉकडाउन अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तारीखों में रहेगा।

एक तरफ जहां लॉकडाउन किया गया है, वहीं कई जिलों में निषेधाज्ञा लागू की गई है। राजधानी भोपाल में उड़ानों तक को बंद कर दिया गया है। वहीं सरकारी कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर पर रहकर ही काम करने को कहा गया है।
 

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment