मध्यप्रदेश में पिछले करीब तीन माह में 287 किसानों एवं कृषि मजदूरों ने की आत्महत्या

Last Updated 28 Feb 2017 02:29:49 PM IST

मध्यप्रदेश में पिछले करीब तीन माह में लगभग 287 किसानों एवं कृषि मजदूरों ने आत्महत्या की है.


(फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश विधानसभा में कांगेस के वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत के प्रश्न के उत्तर में प्रदेश सरकार ने लिखित तौर पर दी है. प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के मुताबिक 16 नवंबर 2016 से इस वर्ष फरवरी तक करीब तीन माह में 106 किसानों और 181 कृषि मजदूरों ने खुदकुशी की है.
    
रावत ने सवाल किया था कि उक्त अवधि के दौरान प्रदेश में कुल कितने लोगों ने आत्महत्या की है.
    
मध्यप्रदेश विधानसभा के गत दिसंबर में शीतकालीन सत्र के दौरान रावत के प्रश्न पर सरकार ने जानकारी दी थी कि एक जुलाई 2016 से 15 नवंबर 2016 तक 531 किसानों एवं कृषि मजदूरों ने प्रदेश में खुदकुशी की.  

इस प्रकार गत वर्ष एक जुलाई से अब तक की अवधि के दौरान प्रदेश में कुल 818 कृषक एवं कृषि मजदूरों ने खुदकुशी की है.
    
सरकार ने यह भी बताया कि प्रदेश में 16 नवंबर 2016 से अब तक 1761 लोगों ने आत्महत्या की है. इनमें 287 किसान एवं कृषि मजदूर के अलावा 160 विद्यार्थी भी शामिल हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment