मध्यप्रदेश : नाले की कीचड़ में फंसने के बाद भूख से बाघ की मौत

Last Updated 26 Feb 2017 12:44:27 PM IST

जिले के बासापुरा गांव के पास एक बाघ की गहरे नाले के कीचड़ में फंसने से भूख के कारण मौत हो गयी.


(फाइल फोटो)

सीहोर के वन मंडलाधिकारी एस अलावा ने शुक्रवार बताया कि बासापुरा गांव के पास एक नाले के कीचड़ में फंसने पर दो दिन पहले एक बाघ की मौत हो गयी थी. आज प्राप्त हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बाघ की मौत भूख से हुई है.
    
जिले में दो वर्ष से कम समय में यह तीसरे बाघ की मौत हुई है.


    
गत वर्ष दिसंबर माह में सीहोर जिले में बुधनी पुलिस थाना क्षेत्र के मिडघाट इलाके में रेलवे लाइन पर एक बाघिन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी, जबकि इससे पहले मई 2015 में मिडघाट में रेलवे लाइन पर तेज गति की ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हुई थी.
    
वन्यजीव कार्यकर्ता अजय दुबे ने कहा कि बाघों की मौत की तीन घटनाओं से यह साफ है कि मध्यप्रदेश में जंगलों की तेजी से कटाई के कारण बाघ शिकार की तलाश में भटककर आबादी वाले इलाकों की तरफ आ जाते हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment