मध्य प्रदेश का सांची ब्रांड उत्पाद अब सहकारी समितियों पर भी मिलेंगे

Last Updated 24 Feb 2017 03:00:42 PM IST

मध्य प्रदेश में स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने सांची दुग्ध उत्पादों और पशु पोषण आहार (सुदाना) का सहकारी समितियों के जरिए विक्रय करने का निर्णय लिया है.


(फाइल फोटो)

फेडरेशन की ओर से गुरुवार शाम दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के लोगों तक सांची उत्पादों को सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों, उपभोक्ता भंडारों और विपणन समितियों के माध्यम से भी विक्रय किया जाएगा.

इसके लिए फेडरेशन, सहकारिता विभाग एवं पंजीयक सहकारी संस्थाओं के बीच अनुबंध होगा.



आधिकारिक जानकारी के अनुसार, फेडरेशन द्वारा सांची ब्रांड के तौर पर घी, दूध, दुग्ध चूर्ण, मीठा सुगंधित दूध, मिल्क केक, रसगुल्ला, गुलाब जामुन का विक्रय किया जाता है, जिनका विक्रय अब तक पूरे प्रदेश में लगभग 6,500 विक्रय केंद्रों से होता है.

प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर एवं सागर दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समितियों के दो लाख 30 हजार सदस्यों से प्रतिदिन 10 लाख लीटर दूध एकत्र किया जाता है. संकलित दूध में से सात लाख 60 हजार लीटर दूध सांची ब्रांड में पैक कर शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को उचित दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment