सिंधिया का भाजपा पर कसा तंज, नर्मदा है सर्वे यात्रा

Last Updated 22 Feb 2017 07:44:19 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश सरकार की नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह नर्मदा सेवा नहीं, सर्वे यात्रा है.


सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)

राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा बुधवार को आयोजित विधानसभा घेराव और प्रदर्शन से पहले भोपाल में टीनशेड क्षेत्र में हुए सभा में सिंधिया ने राज्य में जारी रेत खनन का जिक्र करते हुए कहा, \'किसान को जिस तरह से खेत से प्यार होता है, भाजपा के नेताओं को ठीक इसी तरह से रेत से प्रेम हो गया है, यह जानने का विषय है कि रेत खनन की लीज एक ही दल से जुड़े लोगों को ही क्यों मिलती है.\'

प्रदेश सरकार द्वारा निकाली जा रही नर्मदा सेवा यात्रा पर भी सिंधिया ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा, \'यह सेवा यात्रा नहीं, बल्कि सर्वे यात्रा है.\'



सिंधिया ने हाल ही में राज्य में पाक को खुफिया जानकारी देने के आरोपों में पकड़े गए आरोपियों में कई की भाजपा से संलिप्तता उजागर होने का जिक्र करते हुए कहा, \'जो 11 आरोपी पकड़े गए हैं, उनमें चार आरोपी सीधे तौर पर भाजपा से जुड़े हुए है, इसलिए शीशे के घरों में रहने वाले भाजपा नेताओं को दूसरे के घरों में नहीं झांकना चाहिए.\'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment