कांग्रेस का भोपाल में प्रदर्शन, विधानसभा घेराव

Last Updated 22 Feb 2017 12:19:57 PM IST

मध्य प्रदेश में 'घोटालों' को लेकर राजधानी भोपाल में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे.


मध्य प्रदेश विधानसभा (फाइल फोटो)

इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रदेशभर के कार्यकर्ता भोपाल पहुंच रहे हैं. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार द्वारा नर्मदा नदी में कथित अवैध रेत खनन, जासूसी कांड में भाजपा नेताओं की कथित संलिप्तता, 2200 करोड़ रुपये के कटनी हवालाकांड, जिसमें मुख्यमंत्री के करीबी राज्य मंत्री संजय पाठक की संलिप्तता के आरोप हैं, व्यापमं घोटाला और किसानों की समस्याओं को लेकर विधानसभा का घेराव और प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कमलनाथ, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश पचौरी, सांसद कांतिलाल भूरिया और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव भी हिस्सा लेंगे.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि विधानसभा का घेराव और प्रदर्शन अब से कुछ देर में शुरू होगा.

वहीं, प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा की ओर बढ़ने से रोकने के लिए टीन शेड क्षेत्र के चारों ओर नाकेबंदी की है और पुलिस जवानों की तैनाती की है.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment