एमपी के 16 जिलों में होगा ऑनलाइन बिजली कनेक्शन

Last Updated 17 Feb 2017 07:10:30 PM IST

मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियां अपने कामकाज के तरीके में बड़ा बदलाव ला रही हैं, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिल सके.


(फाइल फोटो)

इसी क्रम में 16 जिलों में निम्न दाब बिजली कनेक्शन ऑनलाइन दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है.

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में बिजली कनेक्शन चाहने वालों को अगले एक पखवाड़े में निम्न-दाब के कनेक्शन ऑनलाइन मिल सकेंगे.



विज्ञप्ति के अनुसार, निम्न-दाब के बिजली कनेक्शन के लिए अब अनलाइन आवेदन करना होगा.

नए कनेक्शन का पैसा नगद, क्रेडिट या डेबिट-कार्ड अथवा नेट-बैंकिंग के जरिए भी जमा करवा सकेंगे. कंपनी ने उच्च-दाब उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन देने के लिए \'संकल्प अनलाइन सेवा\' शुरू की है, जिसमें अब तक 318 से अधिक कनेक्शन दिए गए हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment