व्यापमं घोटाला: 634 छात्रों को सुप्रीम कोर्ट से झटका, एडमिशन रद्द

Last Updated 13 Feb 2017 12:08:10 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने व्यापमं घोटाला मामले में 2008-2012 के बीच मध्य प्रदेश में एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले 500 छात्रों समेत कुल 634 छात्रों का एडमिशन रद्द कर दिया है.


सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया है. कोर्ट ने कहा कि एडमिशन कानून के मुताबिक नहीं हुए थे.

मालूम हो कि जिन छात्रों का एडमिशन रद्द हुआ है वह 2008 से 2012 के बीच नकल करने के आरोपी पाए गए थे.

इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इनका एडमिशन रद्द कर दिया था.

इस फैसले के खिलाफ छात्र कोर्ट गए लेकिन हाई कोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment