घूस लेते पकड़ा गया खनिज विभाग का उप संचालक

Last Updated 08 Feb 2017 08:14:11 PM IST

लोकायुक्त पुलिस ने उज्जैन में बुधवार को खनिज विभाग के एक उप संचालक को कथित रूप से 15,000 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों पकड़ा है.


घूस लेते पकड़ा गया महिपाल सिंह

उज्जैन लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक एम एस शक्तावत ने बताया, ‘लोकायुक्त पुलिस ने उप संचालक खनिज विभाग पी के शिल्पी को महिपाल सिंह से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए उसी के कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा है.’
    
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उन्होंने महिपाल सिंह निवासी असावती तहसील जावरा जिला रतलाम का शिकायत पर की.


    
शक्तावत ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार उसने वर्ष 2009-10 में 38,000 रुपए मार्जिन मनी माइनिंग लीज के लिए जमा की थी तथा इसी प्रकार वर्ष 2013-14 में एक अन्य खनन लीज के लिए 38,500 रुपए की राशि जमा की थी.

दोनों की खनन अवधि समाप्त हो जाने के पश्चात उसे यह राशि वापस होनी थी, लेकिन आरोपी शिल्पी उसे यह पैसा वापस करने के बदले में 15,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment