मध्य प्रदेश की यात्री बसों में नवजात शिशु की मां के लिये सीट होगी रिजर्व : भूपेन्द्र सिंह

Last Updated 05 Feb 2017 03:20:14 PM IST

मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी यात्री बसों में नवजात शिशु की माताओं के लिए एक सीट आरक्षित की जायेगी तथा महिलाओं की सुविधा के लिए इस सीट पर तीन तरफ से परदा लगाने का इंतजाम भी किया जाएगा.


भूपेन्द्र सिंह (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने रविवार बताया, ‘सभी यात्री बसों में नवजात शिशु की माता के लिये एक सीट रिजर्व रहेगी. इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं और संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि वे इसे तुरंत लागू करें.’
   
उन्होंने कहा, ‘यह रिजर्व सीट ड्राइवर के पीछे की पहली सीट होगी.’
   
सिंह ने बताया, इस सीट पर तीन तरफ से परदा लगाने का इंतजाम भी होगा.   

उन्होंने कहा कि महिलाओं की गरिमा को देखते हुए परिवहन विभाग ने उन्हें यात्री बसों में अलग सुविधाएं देने का निर्णय लिया है.
   
सिंह ने बताया कि इस व्यवस्था को बनाये रखने की शर्त नयी, स्थायी और अस्थायी बस परमिट में भी जोड़ी जाएगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment