कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने को दूंगा प्राथमिकता: भल्ला

Last Updated 25 Jan 2017 08:29:19 PM IST

मध्यप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नव नियुक्त सदस्य डॉ. ए एस भल्ला ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने को वह प्राथमिकता देंगे, ताकि वे इनका फायदा उठा सकें.


अल्पसंख्यक आयोग के नव नियुक्त सदस्य डॉ. ए एस भल्ला (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के रूप में पहली बार यहां मीडिया से बातचीत करते हुए भल्ला ने कहा, \'\'राज्य में अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को इस वर्ग के लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है, ताकि वे इनका पूरा-पूरा फायदा उठा सकें. मैं इस पर बल दूंगा.\'\'
    
उन्होंने कहा, \'\'मैं चाहता हूं कि अल्पसंख्यक समुदाय के अधिक से अधिक लोग राज्य सरकार द्वारा उनके लिए चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठायें.\'\'
    
भल्ला ने 13 जनवरी को मध्यप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के रूप में प्रभार संभाला है.
    
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अन्य राज्य अनुसरण कर रहे हैं.
    
डॉ. भल्ला ने बताया, \'\'जो भी शिकायतें हमारे पास आयेंगी, हम उन्हें जल्द से जल्द निपटाएंगे.\'\'


    
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को कुछ ही मिनटों में अल्पसंख्यक वर्ग का प्रमाणपत्र दिया जाता है. प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने वाले को केवल एक हलफनामा देना पड़ता है.\'
    
भल्ला ने बताया, \'\'यह प्रमाणपत्र सरकारी लाभ लेने के लिए काफी फायदेमंद होता है.\'\'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment