एसटी/एससी वर्ग के छात्रों के लिये 600 छात्रावासों का निर्माण: चौहान

Last Updated 23 Jan 2017 04:39:32 PM IST

मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों के लिये सर्वसुविधायुक्त 600 छात्रावासों का निर्माण करवाया जा रहा है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

इनमें से 280 का निर्माण पूरा हो गया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल में श्यामला हिल्स पर शासकीय अनुसूचित जाति प्रावीण्य उन्नयन बालक छात्रावास का लोकार्पण करते हुये यह जानकारी दी.

इस अत्याधुनिक छात्रावास की लागत एक करोड़ 94 लाख रूपये है. इस अवसर पर प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री ज्ञान सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे.

चौहान ने नवनिर्मित छात्रावास का अवलोकन कर परिसर में वृक्षारोपण किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों के लिये सर्वसुविधायुक्त 600 छात्रावासों का निर्माण करवाया जा रहा है.

इनमें से 280 का निर्माण पूरा हो गया है. इन छात्रावासों में विद्यार्थियों के लिये अत्याधुनिक और स्थाई व्यवस्था की गई है. इस मौके पर विद्यार्थी उपस्थित थे.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment