इंदौर मैराथन को हरी झंडी दिखायेंगे बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल

Last Updated 20 Jan 2017 05:19:46 PM IST

मशहूर फिल्म अभिनेता अजरुन रामपाल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में पांच फरवरी को आयोजित इंदौर मैराथन को हरी झंडी दिखायेंगे.


अर्जुन रामपाल (फाइल फोटो)

आयोजकों के मुताबिक लम्बी दूरी की इस दौड़ के तीसरे सालाना संस्करण में देश-विदेश के करीब 25,000 धावकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

इंदौर मैराथन का आयोजन अकादमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स नाम का परमार्थ संगठन ‘स्वस्थ इंदौर, स्मार्ट इंदौर’ की थीम पर कर रहा है. संगठन के मुख्य संरक्षक और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को इंदौर में कहा, ‘पिछली बार की तरह इस बार भी रामपाल मैराथन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और दौड़ की औपचारिक शुरूआत करेंगे.’



उन्होंने बताया कि इंदौर मैराथन पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की तीन श्रेणियों में आयोजित होगी जिसमें करीब नौ लाख रुपये की इनामी राशि दांव पर होगी.

लम्बी दूरी की इस दौड़ में शामिल होने के लिये अब तक 3,000 से ज्यादा धावक ऑनलाइन पंजीयन करा चुके हैं. भारत के अलग-अलग शहरों के धावकों के साथ अफ्रीकी देशों के करीब 20 पेशेवर धावकों ने भी दौड़ में भाग लेने के लिये रुचि दिखायी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment