सिद्धू जैसों के आने-जाने से BJP को कोई फर्क नहीं पड़ेगा: विजयवर्गीय

Last Updated 20 Jan 2017 01:59:15 PM IST

पंजाब विधानसभा चुनाव से ऐन पहले नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा कांग्रेस का दामन थामने पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेट से राजनीति में आये नेता के इस पालाबदल से भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.


भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘सिद्धू गुजरे जमाने के क्रिकेटर रहे हैं. उन्हें सियासी पहचान तो भाजपा में आने के बाद ही मिली. भाजपा के कारण ही वह सियासी नेता बने इसलिये सिद्धू जैसे लोगों के आने-जाने से भाजपा को पंजाब विधानसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.’

उन्होंने कहा, ‘एक वक्त ऐसा भी आया था कि तत्कालीन भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में शामिल रहे बलराज मधोक पार्टी में नहीं रहे थे, तब भी पार्टी पर कोई असर नहीं हुआ था. सिद्धू का सियासी कद तो काफी छोटा है.’   

उत्तराखंड में एक हालिया जनसभा में अपना फटा कुर्ता दिखाने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, ‘हकीकत और नौटंकी में बड़ा फर्क है. वह (राहुल) नौटंकी कर रहे हैं. फटा कुर्ता दिखाने से कोई गरीब नहीं हो जाता. फटे कुर्ते वाला व्यक्ति (राहुल) छुट्टी मनाने आखिर विदेश कैसे जाता है.’ 

उन्होंने एक सवाल पर दावा किया कि नोटबंदी का सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को मिला है. 
  

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment