मध्य प्रदेश: आठ बेटियों के बाद दो और जुड़वां, नहीं पता क्या है परिवार नियोजन

Last Updated 10 Jan 2017 03:43:18 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दंपति के घर आठ बेटियों के बाद जुड़वां बेटियों ने जन्म लिया है.


(फाइल फोटो)

हालांकि दंपति अब भी बेटे की तमन्ना में और परिवार बढ़ाने की चाह में है. तस्वीर का एक पहलू ये भी है कि पेशे से मजदूर इस दंपति को परिवार नियोजन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. हालात ये हैं कि दंपति को अपनी चार-पांच बेटियों के नाम ही याद हैं.

शिवपुरी शहर के मनियर क्षेत्र में रहने वाले इस मजदूर गणेश कुशवाह ने पत्रकारों को बताया कि आठ पुत्रियों के बाद उसकी पत्नी कल्लो बाई ने दो दिन पहले जिला अस्पताल में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है. अब उसके घर में 10 बेटियां हो गई हैं, जिन्हें वह भगवान की देन मानता है. इसके बाद भी उसे बेटे की चाहत है, जिसमें उसकी पत्नी की भी सहमति है.

उसने बताया कि उसे परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मजदूर की बड़ी बेटी बबीता 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी है. यह पूछे जाने पर कि क्या उसे अपनी सारी बेटियों के बारे में पूरी जानकारी है, उसने कहा कि उसे अपनी कई बेटियों के नाम भी याद नहीं हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment