बैंक से मिले दो हजार के नोटों से गांधीजी गायब

Last Updated 05 Jan 2017 03:13:15 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक ने मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बरोदा कस्बे में एक किसान को हाल ही में जारी किये गये दो-दो हजार रुपये के तीन नये नोट दिये जिनमें महात्मा गांधी की फोटो नहीं है.


(फाइल फोटो)

बरोदा स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा से पैसे निकालने पर बिच्छूगवाडी गांव निवसी लक्ष्मण मीणा को दो-दो हजार के तीन नोट ऐसे मिले हैं, जिनसे महात्मा गांधी के फोटो गायब हैं. नोट के बीच में जहां गांधी जी का फोटो होना चाहिए, वह जगह पूरी तरह खाली है.
   
मीणा ने बताया, ''मैंने मंगलवार को (तीन जनवरी) अपने एसबीआई खाते से छह हजार रपये निकाले. बैंक ने मुझे दो-दो हजार के तीन नोट दिये. मुझे बाद में पता चला कि इन नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो नहीं है.''
   
उन्होंने कहा, 'जब मुझे पता चला कि इन नोटों में महात्मा गांधी की फोटो नहीं है, मैंने इन्हें बैंक को वापस कर दिया.''


   
मीणा ने बताया, ''जिस समय मुझे पता चला कि इनमें महात्मा गांधी की फोटो नहीं है, तब मैं बाजार में था.''
   
उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक ने उन्हें कहा कि इन नोटो को बैंक में जमा कर दो, क्योंकि इनमें महात्मा गांधी की फोटो नहीं आई है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment