भारत पेट्रोलियम के डिपो में लगी आग, छह कर्मचारी झुलसे

Last Updated 31 Dec 2016 07:17:13 PM IST

भारत पेट्रोलियम के जबलपुर के शहपुरा स्थित डिपो में शनिवार दोपहर अचानक आग भड़क गयी, जिससे छह कर्मचारी झुलस कर घायल हो गये.


भारत पेट्रोलियम के डिपो में आग लगी (फाइल फोटो)

शहपुरा पुलिस थाना के सब-इंस्पेक्टर रघुशंकर उपाध्याय ने \'पीटीआई-भाषा\' को बताया कि आग आज दोपहर लगभग सवा तीन बजे लगी. इसमें छह कर्मचारी झुलस गये.
   
उन्होंने कहा कि घायलों को उपचार के लिए शासकीय मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

उपाध्याय ने बताया कि भारत पेट्रोलियम के डिपो में एक टैंकर में डीजल भरा जा रहा था. जैसे ही टैंकर में डीजल भरना शुरू किया गया अचानक आग भड़क गयी. आग की चपेट में आने से छह कर्मचारी झुलसकर घायल हो गये.

उन्होंने कहा कि हालांकि, डिपो के फायर बिग्रेड विभाग ने तत्काल आग पर काबू पा लिया, जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

उपाध्याय ने बताया कि आग किस कारण से लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. डिपो प्रबंधन ने अपने स्तर पर घटना की जांच शुरू कर दी है.

शहपुरा में भारत पेट्रोलियम के अलावा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम व इंडियन ऑयल के भी डिपो हैं. आग विकराल रूप धारण कर लेती, तो बड़ी दुघर्टना हो सकती थी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment