मध्य प्रदेश : सागर में बस-ट्रक की टक्कर, 20 घायल

Last Updated 04 Dec 2016 02:58:56 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर में राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रशिक्षण के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे लाभार्थियों से भरी बस शनिवार रात एक ट्रक से टकरा गई.


(फाइल फोटो)

इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए. सीहोरा थाना क्षेत्र के प्रभारी एम. एस. जगत ने रविवार को आईएएनएस को बताया, शनिवार देर रात भोपाल जा रहे लाभार्थियों से भरी बस की सीहोरा के करीब ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में 20 यात्री घायल हुए. इनमें कोई गंभीर नहीं है, सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया.

राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में रविवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पूरे राज्य से लाभार्थियों को बुलाया गया है.

सरकार ने इस आयोजन में सात लाख से ज्यादा लाभार्थियों के पहुंचने की संभावना जताई है. उन्हें सरकारी खर्च पर बसों से भोपाल लाया गया है.

उनके नाश्ते, खाने का इंतजाम भी सरकार ने किया है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment