मध्यप्रदेश में घूस लेते हुए पकड़ी गई महिला अधिकारी

Last Updated 02 Dec 2016 10:50:21 AM IST

लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश सरकार की एक महिला अधिकारी को कथित तौर पर 20,000 रपए रित लेते रंगे हाथों पकड़ा है.


(फाइल फोटो)

लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक राजीव गुप्ता ने बताया, ‘हमने जिला पंचायत के मिड-डे-मील टास्क मैनेजर कीनल त्रिपाठी को रमेश जाटव से 20,000 रपए लेने के लिए उसी (कीनल) के कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा है.’
    
उन्होंने कहा कि आरोपी ने जाटव से 20,000 रपए की मांग की थी. जाटव उन दो स्व सहायता समूह के संचालक हैं, जो स्कूलों में मिड-डे-मील की आपूर्ति करते हैं.
    
यह कार्रवाई जाटव की गई शिकायत पर की गई.


    
जाटव ने लोकायुक्त पुलिस में की गई अपनी शिकायत में कहा था कि कीनल त्रिपाठी ने गत पांच नवम्बर को हमारे दो स्व सहायता समूहों में बन रहे भोजन का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाया गया. लेकिन फिर भी वह यह कहकर रित मांगने लगी कि भोजन की गुणवत्ता खराब है और धमकी देने लगी कि यदि मांग पूरी नहीं की गई तो मेरे मिड-डे-मील के ठेकों को रद्द कर दिया जाएगा.
    
गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला अधिकारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment