पकड़ी गई इंदौर के चिड़ियाघर से भागी बाघिन

Last Updated 28 Nov 2016 12:29:12 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर के कमला नेहरू प्राणी उद्यान में रविवार शाम पिंजरे से भागी बाघिन को लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद रात को पकड़कर वापस पिंजरे में बंद कर दिया गया.


पकड़ी गई इंदौर Zoo से भागी बाघिन (फाइल फोटो)

जमना नाम की बाघिन रविवार शाम लगभग छह बजे पिंजरे से बाहर निकल आई थी, जिससे सैलानियों में अफरा-तफरी मच गई.

रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में सैलानी चिड़ियाघर में मौजूद थे.

कई सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और बाद में उन्हें चिड़ियाघर से बाहर निकाला गया.

चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने सोमवार को बताया कि बाघिन को बगैर बेहोश किए ही पिंजरे के अंदर पहुंचा दिया गया.

उन्होंने बताया कि बाघिन ने किसी पर हमला नहीं किया. इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment