प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर भोपाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Last Updated 13 Oct 2016 07:51:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को भोपाल यात्रा के मद्देनजर राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाईल फोटो)

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कल 4 बजे भोपाल हवाई अड्डे पर पहुंचेगे. उसके बाद वह राजधानी के मध्य में स्थित लाल परेड मैदान में पूर्व सैनिकों की शौर्य सम्मान सभा को सम्बोधित करेगें.
    
सभा के बाद प्रधानमंत्री भोपाल में चातरुमास कर रहे जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दर्शन करने हबीबगंज स्थित जैन मंदिर जायेंगे.
    
इसके पश्चात मोदी राजधानी की अरेरा हिल्स पर 41 करोड़ रुपये की लागत से 21.67 एकड़ क्षेत्र में बनाये गये देश में अपनी तरह के अनूठे शौर्य स्मारक का लोकर्पण करेंगे.

आधिकारिक तौर पर बताया गया कि प्रधानमंत्री भोपाल से रवाना होने से पहले यहां लगभग तीन घंटे तक रहेगें.
    


 

भोपाल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक :डीआइजी: रमन सिंह सिकरवार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा व्यस्था के लिये हवाई अड्डे और शहर में उनके जाने के स्थानों पर करीब 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
    
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, होटल और छात्रावासों सहित शहर के सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है.
    
सिकरवार ने बताया कि शहर में आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है तथा सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment