मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए उप-चुनाव की प्रक्रिया शुरू

Last Updated 26 Sep 2016 04:36:22 PM IST

मध्य प्रदेश से राज्यसभा के एक रिक्त स्थान को भरने के लिये उप-चुनाव की अधिसूचना सोमवार जारी कर दी गई.


(फाइल फोटो)

अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्य डॉ. नजमा हेपतुल्ला के राज्यसभा से त्यागपत्र देने के कारण यह स्थान रिक्त हुआ है.

उनकी राज्यसभा सीट की पदावधि दो अप्रैल 2018 तक थी. इसके समाप्त होने के पूर्व ही उनके त्यागपत्र देने के फलस्वरूप 20 अगस्त 2016 को पद रिक्त हो गया. उक्त रिक्त स्थान को भरने के लिये राज्यसभा उप-चुनाव कराया जा रहा है.

केन्द्र सरकार ने डॉ. हेप्तुल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया है.

राज्यसभा की उक्त एक सीट पर उपचुनाव के लिये नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आज 26 सितम्बर 2016 से आरंभ होकर तीन अक्टूबर 2016 तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच चार अक्टूबर को की जायेगी और छह अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. यदि आवश्यक हुआ तो 17 अक्टूबर को नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसके बाद मतगणना की जायेगी.

मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह को इस उप-चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment